भारतीय जैन संघटना के 100 Water Sufficient Districts योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के अंतिम छोर एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र गडचिरोली जिले मे 23 मई 2023 को भारत सरकार की योजना
नदी,नाले व तालाब में जमा गाद निकालकर जलसंचय क्षमता व भूजल स्तर को बढाना किसानों की जमीन को उपजाऊ बनाने हेतु गाद ले जाने के लिए जागरूक करने हेतु BJS द्वारा जिले के जादा से जादा गाँव मे प्रचार करने के प्रचार रथ का शुभारंभ निवासी जिल्हाधिकारी श्री धनाजी पाटील सर (जिल्हाधिकारी प्रभार) के हाथों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस समय मा.इंगोले सर जिल्हा जलसंधारण अधिकारी, मा.तुरकर साहेब जलशक्ती विभाग डेप्टी सिईओ, मा.जयस्वाल साहेब जिल्हा जलसंधारण(लघू पाटबंधारे विभाग),मा.उंदिरवाडे सर नोडल अधिकारी
तथा चंद्रपुर से भारतीय जैन संघटना के राज्य उपाध्यक्ष, श्री वर्धमान के अध्यक्ष महेंद्र मंडलेचा, पुर्व राज्यध्यक्ष,श्री वर्धमान के सचिव अमर गांधी, श्री वर्धमान के प्रकाश मोदी, गढ़चिरोली जिले के BJS पदाधिकारी नीरज बोथरा, सिद्धार्थ बैद तथा डाॅ गणेश जैन, डाॅ सुषमा जैन, माहेश्वरी समाज के गोविन्द सारडा, दिलीप सारडा, DPC राजन बोरकर के उपस्थिति में जिलाधिकारी कार्यालय मे सम्पन्न हुआ।
इस प्रचार रथ हेतु श्री वर्धमान परिवार,चंद्रपुर एवं मंडलेचा परिवार,चंद्रपुर का सौजन्य प्राप्त हुवा।