जिस तरह से इस शहर मे बहार राज्योसे आये हुये लोग बस रहे हे और उनके कारण शहर की जनसंख्या मे दिन ब दिन बढोतरी हो रही है उसे देखकर ऐसा लग रहा है के आज शहर के रास्ते भी कम पड रहे है आज शहर में दो ही मुख्य रास्ते है उसकी चौड़ाई पिछले ३० सालोसे जो थी वही है रस्ता चौड़ाई के नाम पर हाल ही मे मनपा ने मेन रोड को ५ से १० फुट रोड के आजू बाजु से बढाकर फिर से जैसे थे वैसे ही हाल चंद्रपुर के जनता के साथ हो रहा है वह इसलिए की रोड की चौड़ाई तो बड़ा दी किन्तु पहले रोड के एक ही बाजु मे कार-स्कूटर पार्क होती थी अब आप देखेंगे की रोड के दोनों बाजु मे कार-स्कूटर की पार्किंग व्यापारी और नागरिक कर रहे है ! बची खुची जगह पर हाथठेले, खोमचेवाले और कुछ बड़े और खुरदा व्यापारियोंने कब्जा कर रखा है ! फिर रोड का चौड़ाई करने का क्या फायदा? सबसे ज्यादा दुःख तो तब होता है जब मेन रोड पर स्थित सरकारी हॉस्पिटल के सामने के मुख्य मार्ग पर ऑटो और एम्बुलेंस की बड़ी बड़ी लाईने लगी हुई रहती है ! वहा वाहतुक पुलिस भी ट्राफिक को कम करने के लिए कोशिश नहीं करते बस वह चौक मे खड़े होकर नजारा देखते रहते है! बहोत से समाजसेवीयो ने मरिजोके लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की है किन्तु आज वह भी एम्बुलेंस का धंदा मरिजो को लूटकर कर रहे है ! फिर यहाँ पर समाजसेवा कहा से आयी !
हमारे शहर का वाहतुक विभाग इतना मुस्तेद हैं की सुबह १० बजे अपनी टोइंग वैन मे कुछ कर्मचारी लेकर मेन रोड पर खड़ी स्कूटर मोटरसाइकिल को उठाने के लिए निकल पड़ती है जब की चंद्रपुर शहर मे बहोत से जगह पर स्कूटर-मोटरसाइकिल और कार के लिए पार्किंग के लिये जगह कहा है उसका बोर्ड नहीं है ! जब जहा बोर्ड ही नहीं है तो उस जगह पर खड़ी वाहनोको उठाकर लेके जानेका वाहतुक विभाग को अधिकार नहीं है ! ऐसे मे नागरिकोने अपनी वाहन चोरी जानेकी शिकायत पास के पुलिस स्टेशन मे करनी चाहिए ! वह इसलिए की वाहतुक विभाग ने जहा से वाहन उठाया है उस जगह पर वहान उठाने का उल्लेख करना चाहिए जिससे वाहनधारक को यह तो पता चले की उनका वाहन वाहतुक विभाग के टोइंग वैन ने उठाया है !
मुझे लगता है की वाहतुक विभाग को और ज्यादा अपडेट होने की जरुरत है ! सिर्फ टोइंग वैन लेकर नागरिकोकी वाहन उठाना यह कुछ बड़ी बात नहीं है ! सबसे ज्यादा नागरिकोको अपने वहान के पार्किंग के बारे मे जागरूक करना अति आवश्यक है, और जहा पार्किंग के लिए प्रशासन से स्थान निश्चित किया है वहा कार या स्कूटर पार्किंग का बोर्ड लगाना आवश्यक है ! ऐसे मे भी अगर नागरिक पार्किंग का नियम नहीं मानते तो उनके वाहन को उठाना जरुरी है चाहे फिर वह कोई भी क्यों न हो ! कायदा सबके लिए समान ही रखना चाहिए !