पोलीस डायरी रिपोर्टर, बॉलीवूड, ९ अक्तू. : नुसरत भरुचा इजरायल में फंसने के बाद अब इंडिया वापस आ चुकी हैं। हाइफ़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए इजरायल पहुंची थी नुसरत लेकिन अचानक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध शुरू होने के वजह से उन्हें फंसना पड़ा। नुसरत का अपने टीम से संपर्क भी टूट गया था। संपर्क टूटने से परिवार वाले और फैंस काफी परेशान हो गए थे। वैसे अभी वे इंडिया पहुंच चुके हैं। नुसरत भरुचा के इंडिया वापस आने से हर कोई खुश हैं लेकिन इसी बीच मशहूर फिल्म समीक्षक केआरके ने नुसरत पर निशाना साधा हैं। केआरके ने इस घटना के बाद नुसरत को ड्रामा और बेशर्म बता दिया हैं। केआरके ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नुसरत पर निशाना साधा हैं। केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा हैं “नुसरत भरूचा शनिवार को भारत वापस आ गईं। लेकिन रविवार सुबह उन्होंने खबर दी कि उनका इजराइल से संपर्क टूट गया हैं। एक घंटे बाद उसने खबर दी कि वह सुरक्षित हैं और फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पहुंच रही हैं। एक घंटे बाद उन्होंने वीडियो जारी कर बताया कि वह मुंबई पहुंच गई हैं। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी बड़ी ड्रामा और बेशरम हैं।”
#NushrrattBharuccha #krk #BollywoodGossip